युवाओं को नशा से दूर रखने किया जायेगा लगातार प्रयास – लिली श्रीवास
महिलाओं, छात्राएं व युवतियों जुड़े नशामुक्ति अभियान से - वतन्जली गोस्वामी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच अनुरूप गोजी में चलाया नशा मुक्ति जन जागरण अभियान
धमतरी। सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी विभागो,एनजीओ व सामाजिक संस्थाओं को निर्देशित किया था कि नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चलाये । इसी सिलसिले में ग्राम पंचायत गोजी में जिला उपाध्यक्ष युवाकांग्रेस लिली श्रीवास व राजीव युवा मितान क्लब महिला विंग जिला अध्यक्ष वतन्जली गोस्वामी के नेतृत्व में नशा मुक्ति जन जागरण अभियान की शुरुआत हुई। नवा अंजोर ले जाबो युवा ल नशा ल दूर के साथ ग्राम पंचायत गोजी के महिलाओं,युवक्तियों व ग्राम जनों के साथ बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाला गया। ईश्वरी तारक ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने, युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाने तथा उनकी संपूर्ण ऊर्जा का राष्ट्र निर्माण में उपयोग करने के लिए जरूरी है कि नशा मुक्ति के लिये युवाओं को जागरूक करे। जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष लिली श्रीवास ने कहा कि नवा अंजोर ले जाबो युवा ल नशा ले दूर ,एक युद्ध नशे के विरुद्ध के नारे को बुलंद करते हुये बड़ी संख्या में युवतियों ,छात्राओं व महिलाओं के साथ ग्राम पंचायत गोजी से शुरू हुआ अभियान जिले भर में लगातार चलेगा, हम युवाओं को नशा से दूर रहने भूपेश बघेल के सोच अनुरूप जागरूक करने का प्रयास करेंगे । राजीव युवा मितान क्लब महिला विंग जिला समन्वयक वतन्जली गोस्वामी ने ग्राम पंचायत गोजी के सरपंच, जागरूक युवतियों ,महिलाओं व छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुये भुपेश बघेल के द्वारा किये जा रहे नशा मुक्ति के क्षेत्र में प्रयासो को बताया। आगे जानकारी देते हुये कहा कि अगला कार्यक्रम धमतरी विधानसभा के नगर पंचायत आमदी में 22 जून को होगा बड़ी संख्या में महिलाओं, छात्राओं व युवतियों को इस मुहिम से जुडऩे अपील की। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोजी सरपंच थानेश्वर तारक, अजय सिन्हा, निधि श्रीवास,खिलेंद्र साहू,दुर्गा साहू,काजल बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।