विश्वसमुदाय को भारत की सर्वोत्कृष्ट देन है कृषि एवं ऋषि-: पं. राजेश शर्मा
स्वस्थ शरीर के साथ खुशहाल जीवन का सुखद आधार है योग इसे बनाए जीवन का अंग-: राजेंद्र शर्मा
राधा कृष्ण परिवार के विद्यार्थियों ने सीखा योगा का रहस्य
धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्राचीन तथा आध्यात्मिक रहस्य को समझने के लिए राधा कृष्ण कोचिंग परिवार द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग की शिक्षिका उत्तरा सिंग एवं अंजूलता ने विद्यार्थियों को योग की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र जीवन का सबसे सफल मंत्र है एकाग्रता और यहां योग के माध्यम से ही संभव है इससे ही आदमी की शारीरिक क्षमता बढ़ती है और वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होता है योग के शिक्षिकाओं का स्वागत व सम्मान करते हुए समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि भारत में विश्व को बहुत कुछ दिया है जिसमें हमारी कृषि पद्धति तथा उससे उत्पन्न उत्पाद विश्व के अन्य देशों के लिए महत्वपूर्ण आहार के रूप में साबित हो रहे हैं वही प्राचीन काल से चली आ रही योग चिकित्सा पद्धति को आज पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है और यही कारण है कि 21 जून का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व के बहुतायत देशों में मनाते हुए योग की स्वीकार्यता को अपने जीवन का अंग बना रहे हैं वही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग दिनचर्या का एक हिस्सा होना चाहिए और इसी से ही खुशहाल जीवन की परिकल्पना की जा सकती है जिसके लिए बचपन से लेकर जवानी तथा उसके बाद बुढ़ापे में योग संजीवनी दवाई के रूप में कार्य करता है गौरतलब है कि योग दिवस के इस अवसर पर होने वाले आयोजन में कोचिंग परिवार के छात्र-छात्राओं सहित सारिका नाहटा, डीपी भार्गव ,कुलेश सोनी, विकास शर्मा, नीलकंठ यादव, पिन्टु यादव भी उपस्थित रहे।