अनेक प्रभावशाली चेहरे होंगे भाजपा मे शामिल – अजय चंद्राकर
भाजपा की कार्ययोजना मे होगा भजन- भक्ति और प्रवास- संपर्क का अद्भुत संयोग - नीलू शर्मा
13 अलग अलग कार्यक्रमों के लिये जिला स्तर पर बनाई गयी समितियां – शशि पवार
नमो एप भाजपा कार्यकर्ता के राजनैतिक मूल्यांकन का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म – सुनील पिल्लै
जिला स्तरीय बैठक मे लोकसभा चुनावों को लेकर बनी विस्तृत कार्ययोजना
धमतरी शुक्रवार को दिन भर भाजपा कार्यालय मे बैठकों का दौर चलता रहा । श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, सभी मोर्चों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक, नमो एप को लेकर वृहत कार्यशाला तथा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों हेतु जिला स्तर पर समितियों का गठन कर उन्हे निर्धारित समय सीमा मे समस्त कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु मार्गदर्शन दिया गया । जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी एवं विधायक कुरुद अजय चंद्राकर ने महासमुंद लोकसभा मे जीत के अंतर को बढ़ाने के लिये बूथों के सूक्ष्म विश्लेषण की बात कही । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे बड़े पैमाने पर प्रभावशाली व्यक्तियों को पार्टी मे प्रवेश दिलाया जायेगा । मोदी जी पर लोगों के भरोसे मे और अधिक वृद्धि हुई है और लोग भाजपा मे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं उनसे संपर्क कर उन्हे ससम्मान पार्टी मे प्रवेश दिलाया जायेगा । उन्होंने चुनाव जीतने के लिये पदाधिकारियों को आवश्यक टिप्स भी दिये । जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने संगठन द्वारा निर्देशित आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार की कार्ययोजना मे भजन- भक्ति और प्रवास- संपर्क का अद्भुत संयोग है । पार्टी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मन्दिर की प्रतिष्ठा को लेकर अनेक कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं उसके साथ साथ मंडल तथा विभिन्न मोर्चों को अनेक कार्यक्रम दिये गए हैं उस पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने आगामी समस्त कार्यक्रमों की बिंदु वार जानकारी दी । उन्होंने राम मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव, रामलला दर्शन, मंदिरों मे स्वच्छता अभियान, नव मतदाता संपर्क एवं सम्मेलन, गाँव चलो अभियान, मतदाता सूची पुनरिक्षण कार्य, दीवार लेखन जैसे अनेक कार्यक्रमों को लेकर जिला स्तर पर संयोजक एवं समिति की रचना कर उन्हे कार्य सौंपा गया । नमो एप को लेकर एक विशेष कार्यशाला भी आज की बैठक के साथ रखी गयी । नमो एप अभियान के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लै ने सभी को नमो एप डाउनलोड करने तथा उसके नियमित प्रयोग करने की सलाह दी । उन्होंने नमो एप को भाजपा कार्यकर्ता के राजनैतिक मूल्यांकन का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बताया । कार्यक्रम का संचालन कविंद्र जैन ने किया । आभार प्रदर्शन प्रकाश बैस ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, श्रीमती रंजना साहू, श्रवण मरकाम, निरंजन सिन्हा, प्रितेश गाँधी, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, हेमंत माला, श्रीमती सरला जैन, रघुनंदन साहू, श्रीमती ज्योति चंद्राकर, श्रीमती श्यामा नरेश साहू, गौकरण साहू, रविकांत चंद्राकर, नरेश सिन्हा, राजेंद्र गोलछा, बीथिका विश्वास, प्रेमलता नागवंशी, रामस्वरूप साहू, राजेश गोलछा, नवीन सांखला, विनोद पांडे, विनय जैन, पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, कैलाश सोनकर, भगत यादव, महेंद्र नेताम, हरिशंकर सोनवानी, हनीफ खान, रोहिताश मिश्रा, मोनिका देवांगन, सुरेश अग्रवाल, नागेंद्र शुक्ला, रवि दुबे, कमल डागा, शरद चौबे, नरेंद्र रोहरा, राजेंद्र शर्मा, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, उमेश साहू, मुरारी यदु, होरीलाल साहू, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, वामन साहू, अकबर कश्यप, विजय यदु सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी उपस्थित रहे ।