Uncategorized
बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान के सिद्धांत को मानव सबके जीवन में उतारने का प्रयास किया – दीपक ठाकुर
धमतरी। सतनाम समाज के पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम तेलीनसत्ती में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सनातन सेना के दीपक सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि आज ही के दिन इस पावन भूमि में परम् पूज्य गुरुदेव घासीदास बाबा का अवतरण हुआ था, उन्होंने समाज के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्य किए एवं अपने सात सिद्धांत समाज के समक्ष रखे जिसमें सत्य, अहिंसा, सभी जीवों से प्रेम, दुव्र्यसनों का त्याग, पाप और व्यभिचार से दूरी, एवं सभी जाति धर्म को एक समान बताकर एक सतनाम धर्म और सतनाम समाज की स्थापना की। बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान के सिद्धांत को मानव जीवन में उतारने का प्रयास किया, उपरोक्त कार्यक्रम में विशाल राव, जतिन देवांगन, नितेश साहू, गोपाल साहू, लक्ष्मी सोनी आदि सम्मिलित हुए।