आपसी रंजिश के चलते दोस्त ने दोस्त के सिर पर हेलमेट मारकर की थी हत्या
गंगरेल मानव वन के मिले शव की हत्या का हुआ खुलासा
धमतरी । बीरेंद्र देवांगन पिता गिरधारी लाल देवांगन 55 वर्ष निवासी पदमपुर थाना सिहावा की गुमशुदगी 3 दिसम्बर को दर्ज की गयी। 6 दिसम्बर को जिसकी मानव वन के आगे गंगरेल के रोड किनारे लावारिस हालत में लाश मिलने की सूचना रुद्री पुलिस को मिली। तत्काल मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल के संबंध में पतासाजी किया गया जो उसके गाड़ी पर लगे स्टीकर एवं नेम प्लेट के आधार पर हर्ष ऑटो नगरी में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी बीरेंद्र देवांगन है। शव पंचनामा एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका होने पर रुद्री थाना एवं साइबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फ़ुटेज के द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति सुखवंत साहू उफऱ् सुखु 37 वर्ष निवासी धनोरा जिला दुर्ग को पकड़कर, कड़ाई से सात दिवस तक लंबी पूछताछ करने पर अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को आपसी रंजिश के चलते उसके सिर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना कबूल किया। जिसके तहत धारा 103 (1) में बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में साइबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,उप निरी.लक्ष्मीकांत शुक्ला थाना रुद्री से सउनि.उमेश शुक्ला,प्रआर. संतेर सोरी,बिरेन्द्र लारेंद्र,आर. प्रदीप ठाकुर,सायबर टीम से प्रआर.लोकेश नेताम, योगेश ध्रुव, कमल जोशी,कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर,फनेंस साह,विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार,योगेश नाग,दीपक साहू,मनोज साहू,गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख का योगदान रहा।