योग हमारी प्राचीन परंपरा : डीपेंद्र साहू
फ्रीडम एकेडमी, नेहरू युवा केंद्र,पतंजलि योग पीठ द्वारा रुद्रेश्वर मंदिर प्रांगण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
धमतरी। नेहरू युवा केंद्र धमतरी, फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह पूर्वक रुद्रेश्वर महादेव घाट प्रांगण रुद्री में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू, अध्यक्षता भोजेंद्र कुमार साहू प्रशिक्षक पतंजलि योगपीठ, विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र दास मानिकपपुरी नेहरू युवा केंद्र के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी योगासन कर रहे जनसमूह के साथ सभी अतिथियों ने योगासन किए योग करने के उपरांत डीपेंद्र साहू ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा है, योग जोडऩे का काम करता है योग से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे जीवन में होने लगता है और हमारा जीवन खुशियों से भरा होता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दिए, इस अवसर पर फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री से नीतीश भूषण सिन्हा पिता भूषण राम सिन्हा ग्राम कुंडेल निवासी जिसका आई.टी.बी.पी में नौकरी लगने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं उनको सम्मानित किया, फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री के इस कार्य को सराहा। कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेश साहू व्याख्याता ने किया। इस अवसर पर आकाश गिरी गोस्वामी, वेद कुमार सिन्हा, फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के समस्त प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। साथ ही अंजू लता एवं नवीन कुमार ने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन लोकेश कुमार साहू पूर्व भारतीय सैनिक संचालक फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग ने किया।