Uncategorized
मंडल प्रभारी बीथिका विश्वास ने खरेंगा में ली बूथ स्तरीय बैठक
धमतरी। धमतरी विधानसभा भोथली मंडल अन्तर्गत ग्राम खरेंगा में बूथ बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को कार्य विभाजन मंडल प्रभारी जिला मंत्री डॉ बीथिका विश्वास ने किया। वहीं अब की बार 400 पार के संकल्प को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जिला मिडिया प्रभारी विनोद पांडे शक्ति केंद्र प्रभारी निरंजन साहू बूथ अध्यक्ष हिरेन साहू बूथ अध्यक्ष सुभाष साहू सरपंच अमरीका ध्रुव सहित कार्यकर्र्ता उपस्थित रहे।