प्रधानमंत्री के रूप में वर्तमान समय में राष्ट्र, समाज तथा धर्म की आवश्यकता है नरेंद्र मोदी – पं. राजेश शर्मा
भाजपा के पक्ष में प्रचार करने भाजपाईयों ने किया कॉलोनियों में जनसम्पर्क
धमतरी । लोकसभा चुनाव बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी को विजयी बनाने भाजपाइयों ने हेमलता शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क किया। शहर में सामाजिक धरातल पर सेवाभावी कार्यों के कारण अलग पहचान रखने वाले पंडित राजेश शर्मा कमल छाप पर मतदान करने का आग्रह करने के लिए शहर के प्रतिष्ठित कॉलोनियों जिनमें विशेष रूप से अमलतास पुरम, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, मैत्री विहार कॉलोनी, महालक्ष्मी ग्रीन पहुंचे तथा सभी संभ्रांत लोगों से घर घर जाकर जनसंपर्क करते हुए तथा बैठकों के माध्यम से निवेदन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र एवं समाज के लिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की अति आवश्यकता है.
उनके ही हाथ में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए विकसित भारत के संकल्प रूपी सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ सकता है इसलिए समाज के सभी वर्ग कमल छाप के लिए मतदान करें।नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि ये चुनाव देश धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हो रहा है एक तरफ़ मोदी जी देश की संस्कृति को वैश्विक पटल पर मान बड़ा रहे है दूसरी तरफ़ कांग्रेस देश की गौरवशाली संस्कृति को तोडऩे और विभाजित करने का काम करते है
उक्त संपर्क अभियान को संपन्न करने के लिए पंडित राजेश शर्मा के साथ नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ,प्रकाश शर्मा चित्रलेखा निर्मलाकर सरिता यादव श्यामा साहू ईश्वरी पटवा महेंद्र खंडेलवाल मुकेश शर्मा कुलेश सोनी विकास शर्मा मुकेश कुमार.
इस अवसर पर प्रतिष्ठित जन सर्वश्री रमेश शर्मा, सुखी कोटवानी,हीरा पंजवानी,प्रकाश चिमनानी,रामचंद केसवानी, जितेंद्र ठक्कर,भीखमचंद पारेख,दीपक ठाकुर,नानकराम गोविंदनी, संतोष गोविंदानी, श्रीमति महावर, श्रीमति मंजू पंजवानी, गोस्वामी जी,गोवर्धन दादलानी,पंकज भोजवानी, श्री पोपटानी आदि भी उपस्थित रहे।