इको एडवेंचर कैम्प गंगरेल को रेनोवेशन के बाद किया गया पुन: शुभारंभ
रामू रोहरा, रंजना साहू, चेतन हिन्दूजा व कलेक्टर रहे विशेष रुप से उपस्थित
मां के नाम पर किया गया पौध रोपण
धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में धमतरी परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित मानव वन गंगरेल में इको एडवेंचर कैम्प का रेनोवेशन के बाद पुन: शुभारंभ किया गया। भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, चेतन हिन्दूजा तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी कलेक्टर धमतरी, वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल संयुक्त वनमंडलाधिकारी धमतरी मनोज विश्वकर्मा और वन परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी ओमकार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा जिप लाइन, बर्मा ब्रिज, टायर ब्रिज, रोपवे ब्रिज आदि एडवेंचर स्पोट्र्स का आनंद लिया गया। साथ ही पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू द्वारा एक पेड़ मां के नाम रोपित किया गया। इसके अलावा हर घर तिरंगा फहराकर तिरंगा के साथ सेल्फी लिया गया और हर घर तिरंगा का हस्ताक्षर अभियान में चलाया गया।