Uncategorized

जनसेवा व कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहकर पार्टी को लगातार मजबूत कर रही कविता योगेश बाबर

जिला पंचायत वन सभापति ने पेश की धमतरी विधानसभा से कांग्रेस से दावेदारी

पूर्व में विभिन्न पदों पर रहते हुए सभी जिम्मेदारियों का करते रहे है बेहतर निर्वहन
पति योगेश बाबर के मिलनसार व्यक्तित्व, जनाधार व जनसेवा का भी मिल रहा लाभ

धमतरी। धमतरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की चयन की प्रक्रिया जारी है। कई कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट हेतु दावेदारी की है। जिनमें जिला पंचायत वन सभापति कविता योगेश बाबर भी शामिल है। उनके दावेदारी में दम बताया जा रहा है। दरअसल कांग्रेस पार्टी को अपनी जनसेवा व सक्रियता से लगातार मजबूती प्रदान कर रहे है। मजबूत जनाधार स्वच्छ छवि व पारिवार द्वारा दशकों से पार्टी की सेवा का फल उन्हें टिकट के रुप में मिल सकता है। ऐसे में श्रीमती बाबर मजबूत दावेदार के रुप में उभर कर सामने आ रही है। और उनके नाम पर धमतरी विधानसभा क्षेत्र में चर्चा हो रही है। ज्ञात हो कि कविता योगेश बाबर वर्तमान में वन सभापति जिला पंचायत धमतरी समिति 2020 से, सदस्य जनभागीदारी समिति पीजी कॉलेज धमतरी, सदस्य जिला योजना समिति, प्रदेश अध्यक्ष छग मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ है। इनके अतिरिक्त वे पूर्व में कई पदों पर रह चुकी है। साल 2015 में पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 5 में जिला पंचायत का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़ा व जनता का आशीर्वाद मिला व 8250 मतों से जीत दर्ज की। सन् 2015-2020 के कार्यकाल के दौरान पार्टी द्वारा 2018 में जिला कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली जिसका कविता बाबर ने पूरी जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए महिला संगठन की मजबूती हेतु हर वार्ड व ग्रामों में बैठक कर कार्यकारणी का गठन किया व भाजपा की राज्य सरकार के खिलाफ मंहगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर समय-समय पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन जैसे गतिविधियां संचालित की व कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की। कविता बाबर ने कहा यदि पार्टी मुझे विधान सभा धमतरी के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है तो मुझे पूरी उम्मीद है सफलता अवश्य मिलेगी एवं छ.ग. में पुन: कांग्रेस पार्टी सत्ता में काबिज होगी। इसके अलावा पार्टी कोई भी जिम्मेदारी प्रदान करती है तो मैं तन-मन-धन से पार्टी की सेवा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करूंगी।


उल्लेखनीय है कि योगेश बाबर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोमा पं.क्र.944 के अध्यक्ष के रूप में 2007 से 2012 तक अपनी सेवा किसानों को उनके अधिकार दिलाने में निभा चुके है उन्होनें डोमा सोसायटी को अपने कार्यकाल में एक नई ऊंचाई तक लेकर गये जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र की जनता ने उन्हें 2010 के जनपद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जनपद पंचायत धमतरी में सर्वाधिक मतों से जिताया व पार्टी ने उन्हे उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से नवाजा। जिस पर शत् प्रतिशत खरा उतरे। उनके मिलनसार व्यक्तित्व, जनसेवा व जनाधार का लाभ भी जिला पंचायत सदस्य कविता को हमेशा मिलता रहा है। बाबर दंपत्ति जनसेवा व विकास कार्यो के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए जाने जाते है। पूरी तैयारी व दस्तावेजो व रिपोर्ट के साथ वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते है। ताकि विकास कार्यो की स्वीकृति में किसी प्रकार अड़चन न आये। धमतरी शहर सहित सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का झण्डा बुलंद करते रहे है। उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं का स्नेह प्राप्त है। इसलिए कविता बाबर के नाम पर जोर शोर से चर्चा हो रही है।
मायका व ससुराल पक्ष दशकों से कर रहे पार्टी की सेवा


कविता योगेश बाबर की उम्र 49 वर्ष है उनके पति योगेश बाबर है। ऐसे में पार्टी के निर्देशानुसार युवाओं व महिलाओं को चुनाव में अधिक से अधिक मौका देने के मापदण्डो में खरा उतर रही है। श्रीमती बाबर के पिता सुल्तान राव पवार व दादा स्व. भोपालराव पवार है। दादाजी स्व. भोपाल राव पवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में धमतरी विधान सभा से 2 बार विधायक चुने गये थे व पं. श्यामाचरण जी शुक्ल के सानिध्य में शिक्षा मंत्री का पद भी उन्हें प्राप्त हुआ अपने कार्यकाल में दादाजी ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से ऐसे उल्लेखनीय कार्य किये जिसकी चर्चा आज भी जनमानस में होती है। धमतरी के पास रूदी में स्थित भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्नीक कालेज की स्थापना उनके समय में की गई थी। मेरे पिता सुल्तान राव पवार जनपद पंचायत गुरूर जिला बालोद के अध्यक्ष पद पर व कृषि ऊपज मंडी बालोद के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवायें दी व कांग्रेस पार्टी को संगठित करने में अपनी भूमिका निभाई। उनके कार्यो से प्रभावित होकर हजारों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इसी प्रकार उनके ससुराल पक्ष भी दशकों से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहे है।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन में भूमिका

सन् 2015 में राजकुमार किराडू जो कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राज संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी के रूप में धमतरी आये व जनप्रतिनिधियों की बैठक लिए व साक्षात्कार किया जिसमें धमतरी जिले की समन्वयक के तौर पर उन्होंने मेरा चुनाव किया तथा 2 विकासखंड धमतरी व नगरी का प्रभार मुझे सौंपा। इस संगठन के तहत विकासखंड के प्रत्येक पंचायतों में जाकर बैठक लेकर राजीव गांधी द्वारा 73 वें व 74 वें संशोधन विधेयक के बारे में तथा ग्राम सभा के अधिकार के बारे में लोगों को बताना व जागरूक बनाना तथा साथ ही साथ उनको इस संगठन से जोडऩा मूल उद्देश्य था। मैने 2018-2021 तक अपने दायित्व वाले क्षेत्रों में करीब 200 ग्रामों का दौरा कर बैठक ली व लगभग 10000 के करीब जनता को इसका सक्रिय सदस्य बनाया। सन् 2020 मे जिला पंचायत सदस्य का प्रथम कार्यकाल समाप्त होने के बाद फिर से चुनाव हुए इस चुनाव में मुझे पार्टी द्वारा मेरे वर्तमान क्षेत्र को बदलकर दूसरे वार्ड, वार्ड क्र. 07 से चुनाव लडऩे का निर्देश प्राप्त हुआ जो कि मेरे लिए बिल्कुल नया क्षेत्र था तथा उस क्षेत्र से भाजपा ने अपना प्रत्याशी जिला साहू समाज के अध्यक्ष दयाराम साहू को बनाया था चूंकि वह क्षेत्र साहू बाहुल्य क्षेत्र था तथा प्रत्याशी दयाराम विधान सभा चुनाव भी लड़ चुका था। इस क्षेत्र से चुनाव लडऩा कठिन कार्य था फिर भी मैंने पार्टी के निर्देश का पालन करते हुए चुनाव लड़ा व 9500 मतों से विजय प्राप्त की।
गैर राजनितिक गतिविधि में भी है सक्रियता
कविता बाबर प्रयास नामक सामाजिक संस्था से भी जुड़ी है। जिसका उद्देश्य गरीब व निराश्रित लोगों को आर्थिक मदद करना है । मेरा उद्देश्य गांव गरीब लोगों को उनकी मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य उपलब्ध कराना व महिलाओं व बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता व मौलिक अधिकारों के प्रति सशक्त बनाना है ।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!