समाजसेवी माया खंडेलवाल ने सार्थक के विशेष बच्चों के लिए किया खिलौना मेला का आयोजन
धमतरी। समाजसेविका श्रीमती माया डॉ. नेमी खंडेलवाल द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चों की सार्थक स्कूल में खिलौना मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में सार्थक के सभी विशेष बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार खिलौनों का उपहार दिया गया। माया खंडेलवाल ने बताया कि, वे सार्थक के विशेष बच्चों की खेल और संगीत में रुचि से बखूबी परिचित हैं। इसलिए बच्चों की प्रतिभा को निखारने उन्हें उपहार देने के लिए खेल और म्यूजिक खेल सामग्री को चुना। श्रीमती खंडेलवाल ने स्कूल आकर बच्चों के साथ स्नेहपूर्व बातें की उनसे कहा पढ़ो लिखो और खेल कूदकर खूब एक्टिव बने रहो। फिर उन्होंने अपने लाए हुए खिलौने को व्यवस्थित सुंदर सजाकर, मेला लगाया और बारी-बारी से बच्चों को बुलाकर उन्हें उनकी पसंद के खिलौने चुनने को कहा। बच्चे पसंदीदा खिलौने लेकर अतिथि को थैंक यू कहते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
खिलौना मेला में बैडमिंटन सैट, बैटबॉल सैट, बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने रिंग बोर्ड सैट, टारगेट द बॉटल सैट, संगीत के सरगम सीखने के लिए सरगम इंस्ट्रूमेंट, छोटी प्यारी बच्चियों के लिए किचन सैट इत्यादि आकर्षक खिलौने रखे गए थे। सार्थक के विशेष बच्चे एकलव्य ने अतिथि के समक्ष सरगम बजाकर भी दिखाया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि, लंदन में निवासरत, उनकी बेटी शीनी का जन्मदिन है, तब बच्चों ने बर्थडे गीत गाकर दीदी को बधाई दी। सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर सुभाष मलिक, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजली देवी,स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े , सकीना बाघमारे, नाजिया बेगम ने सहयोग किया।