श्री बुढेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट कि ओर से महाशिवरात्रि पर भोले बाबा कि भव्य शाही बारात को लेकर हुई विशेष बैठक
श्री बुढेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पर्व को विगत वर्षों कि तरह इस वर्ष भी ऐतिहासिक और भव्य रूप से मनाने और विचार विमर्श करने बैठक रखी गई जिसमे 4 मार्च 2024 भोलेनाथ की मेंहदी 5 मार्च 2024 भोलेनाथ की हल्दी 6 मार्च 2024 भोलेनाथ की संगीत (मंगलगीत) 7 मार्च 2024 भोलेनाथ की शाही बारात
8 मार्च 2024 भोलेनाथ का विशेष पुजन और अभिषेक एवं रात्रि भव्य भंजन संध्या
पाँच दिवसीय उक्त कार्यक्रम महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने हैं जिसके लिए मंदिर परिसर में तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं श्री बुढेश्वर मंदिर परिसर के ट्रस्टियों ने सभी शहरवासियों को इस आयोजन में बढ़चढ़कर बाबा कि बारात में सामिल होने और कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील कि हैं आगे और रूप रेखा बनाने समस्त शिव भक्तों के साथ 15 फ़रवरी 2024 को शाम 7 बजे श्री बुढेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक वृहद् बैठक रखी रखी गई है
भोलेनाथ कि शाही बारात मे समस्त झांकीयो कि ज़िम्मेदार श्री गोल्डी बरडिया को सौंपीं गई 15 तारीख़ के होने वाले मीटिंग में समस्त झांकीयो कि सूची और मीटिंग में उपस्थित होने वाले समस्त श्री बुढेश्वर महादेव मंदिर के ट्रस्टियों और शहर के गणमान्य नागरिक-शिव भक्तों को अलग अलग ज़िम्मेदारी दि जावेगी जिससे पाँच दिवसीय महाशिवरात्रि महापर्व सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके जिसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विपिन पावर से प्राप्त हुई है श्री बुढेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने शहर वासियो से अपील की हैं कार्यक्रम को भव्य बनाने अपना अमूल्य योगदान ज़रूर दे.