श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को हो राष्ट्रीय अवकाश घोषित : दीपक जैन
धमतरी । अध्योया में भगवान श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन देशभर में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी। इसके लिए धमतरी में भी सर्वसमाज में अपार खुशियां है। श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष दीपक जैन ने 22 जनवरी के इस शुभ दिन को राष्ट्रीय अवकाश दिवस घोषित करने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य देव हैं। इसलिए यह महोत्सव नहीं महामहोत्सव है, जिसके आयोजन का आनंद केवल एक दिन में नहीं हो सकता। यह ऐतिहासिक पल मनाने हमारी भावना है कि 20 जनवरी शनिवार से लेकर 26 जनवरी शुक्रवार तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस तक राष्ट्रीय महामहोत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जाए। इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश दिवस घोषित किया जाए, जिससे पूरे भारतवासी इस महामहोत्सव को पूरे तन-मन- धन से मना सके। यह पूरे देशभर में रहने वाले करोड़ों हिन्दुओं के लिए गौरव का क्षण होगा।