Uncategorized
रुद्री में सोने के मुंदरी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुख्य अथिति के रुप में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू
धमतरी। आदर्श ग्राम पंचायत रुद्री के आनंदपारा रुद्री में नवरात्रि के पावन पर्व पर महिला दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में धमतरी विधायक ओंकार साहू के अनुशंसा पर सोने के मुंदरी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्राम पोटियाडिह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य पिंकू साहू रुद्री सेक्टर के अध्यक्ष केशव राम साहू ध्रुव कुमार साहू पारसमणी साहू गोविंद साहू अमित सिंह चितेंद्र साहू शिवनारायण साहू ठाकुर प्रसाद साहू प्रकाश राव चंद्रहास साहू श्रीमती गंगा साहू उमेश साहू जानकी साहू हिर्माण निर्मलकर एवं समस्त महिला दुर्गा उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारी ग्राम के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे।