दुर्गा पंडालों में महाआरती और पूजा, आशीर्वाद लेने पहुँचे भक्त
सनातन, वट वृक्ष जैसा, इसमे सबको बराबर छांव, इसे हरा भरा रखना हमारा धर्म- पँ राजेश
धमतरी में शारदीय नवरात्रि का पर्व जगह जगह मनाया जा रहा है, सनातन धर्म के इस विशेष पर्व में सभी माता शक्ति के आशीर्वाद के लिए पूजा, आरती और व्रत करते है।धमतरी के धर्म प्रेमी भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश शर्मा,जिलापंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और विकास शर्मा एक साथ देवी दर्शन के लिए निकले।बनिया पारा दुर्गा पंडाल, शिव चौक दुर्गा पंडाल, जालमपुर भागवत चौक में दुर्गा पूजा, जालमपुर स्कूल चौक के दुर्गा पंडालों में पूजा में शामिल हुए और माता का आशीर्वाद लिया।साथ ही साथ रिसाई पारा दुर्गा पंडाल, म्युनिसिपल स्कूल दुर्गा पंडाल और टिकरा पारा दंतेश्वरी मंदिर की महाआरती में शामिल हुए।
समाजसेवी पँ राजेश शर्मा द्वारा सनातन धर्म की सेवा के लिए सभी दुर्गा पंडालों में समितियों को आर्थिक सहयोग भी दिया गया।
पँ राजेश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म मे जन्म लेना ही एक सौभाग्य है, ये धर्म एक वटवृक्ष के जैसा है, जिसके नीचे सभी को बराबर की छांव मिलती है, और इस सनातन रूपी वट वृक्ष को हरा भरा रखना हमारा धर्म भी है कर्तव्य भी।
सभी पंडालों की परिक्रमा के दौरान पँ राजेश शर्मा, प्रकाश शर्मा, खूबलाल ध्रुव और विकास शर्मा की दुर्गा समिति के सदस्यों ने भेंट और चर्चा की, भेंट करने वालो में प्रमुख रूप से श्याम सोना, गोविंद, दादु सिन्हा, शंकर, प्रतीक सोनी, नंद सोनी, पिंटू यादव, पुरुषोत्तम सोना, संजू राव, पवन लिखी, देवेंद्र नेताम, शेखर सिन्हा, भारत नेताम और नागेंद्र नगारची रहे, सभी ने आर्थिक सहायता के लिए पँ राजेश शर्मा का आभार जताया।