सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करने के लिए प्रेरित ही धार्मिक आयोजन का अभिप्राय है – रंजना साहू
धार्मिक आस्था से जीवन में संस्कारों का विकास होता है- प्रकाश गोलछा
धमतरी- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर नवयुवक गणेश उत्सव समिति शकरवारा के युवा साथियों के द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर हवन कार्यक्रम के दिन रात्रि कालीन बेला में जय मां सरस्वती रामधुनी मंडली नगर पंचायत आमदी के कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, इस पावन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कार्यक्रम में शामिल होकर सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक एवं उनके साथ गए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए तिलक लगाकर स्वागत किए। अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने नवयुवकों के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का धार्मिक आयोजनों में योगदान प्रशंसनीय है, निरंतर क्षेत्र में युवा साथियों के द्वारा धार्मिक आयोजन की जा रही है जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया है। श्रीमती साहू ने बताया कि मोक्ष प्राप्ति से पहले धर्म का उद्देश्य सभी व्यक्तियों को प्रत्येक व्यक्ति के प्रति सहयोग का संबंध, दया का भाव एवं प्रत्येक के प्रति व्यवहार के बारे में ज्ञान देना है।सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करने के लिए प्रेरित ही धार्मिक आयोजन का अभिप्राय है। भाजपा वरिष्ठ प्रकाश गोलछा ने बताया कि धार्मिक आस्था से जीवन में संस्कारों का विकास होता है। अतः हमें सदैव अपने जीवन में संस्कारों को याद रखना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनंजय सिंह सरपंच तेजबती निषाद, डीपेंद्र साहू, पंकज साहू, जितेश सिंहा, वीरेंद्र साहू, सोहनलाल सिन्हा आदि उपस्थित रहे।