सेमरा डी, लीलर, शंकरदाह में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्य अतिथि पं. राजेश शर्मा कहा खेलेगा धमतरी जीतेगा धमतरी
धमतरी। धमतरी के सेमरा डी, लीलर और शंकरदाह गांव में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, प्रतियोगिता में धमतरी और दूसरे जिले की कबड्डी टीमो ने भी हिस्सा लिया और उत्साह जनक माहौल में कबड्डी टीमो ने अपना जौहत दिखाया, खेल देखने के लिए गांव कर लोग बड़ी संख्या में पहुँचे, खेल के रोमांच में लगातार तालियां और सीटियां बजती रही।
आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा थे, मुख्य अतिथि ने खेल के आयोजकों और सभी टीमों को बधाई दी और उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि, जीतता वही है जो खेलता है और धमतरी आज जम कर पूरे जोर से खेल रहा है, इसका मतलब है कि खेलेगा धमतरी और जीतेगा भी धमतरी, पँ राजेश शर्मा ने कहा कि चाहे कोई किसी भी प्रोफेशन ने रहे, लेकिन सभी को खेल से जुडऩा चाहिए।
इस शानदार आयोजन में धमतरी नगर निगम के पूर्व लोक निर्माण सभापति प्रकाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और भाजपा नेता महेंद्र खंडेलवाल भी प्रमुख रूप से शामिल हुए।