कलेक्टर नम्रता गांधी के जल व पर्यावरण संरक्षण के प्रयासो से प्रेरणा लेकर मिलरो ने राईस मिलो में बनाया वाटर हार्वेेस्टिंग सिस्टम
उसना राईस मिल एसोसिएशन धमतरी अध्यक्ष नवीन सांखला व अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा ने जल जगार के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर व राज्य सरकार को दिया साधुवाद
कहा जिले के राईस मिलर्स जल जगार महोत्सव व जल, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासो में करते रहे है अपनी सहभागिता सुनिश्चित
धमतरी। धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय बांध गंगरेल में राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जल जगार महोत्सव का आयोजन 5 व 6 अक्टूबर किया गया। उक्त अन्तर्राष्ट्रीय जल जगार आयोजन में सभी वर्गो का सामूहिक योगदान रहा। जिसमें जिले के राईस मिलरों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर जल व पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया। उसना राईस मिल एसोसिएशन धमतरी अध्यक्ष नवीन सांखला व अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा ने बताया कि गंगरेल बांध में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जल जगार महोत्सव का आयोजन जिले के लिए गौरव की बात है। सम्पूर्ण राईस मिलरो ने उक्त सफल आयोजन के लिए धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी व राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए साधुवाद दिया है। नवीन सांखला व राजेश गोलछा ने कहा कि जिले के राईस मिलर्स सेवाभावी व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे है। हाल ही में हुए जल जगार महोत्सव में भी राईस मिलरों ने जागरुकता का परिचय दिया। कलेक्ट्र नम्रता गांधी के प्रयासों से प्रेरणा लेकर जिले के मिलरों ने अपने मिलो में वाटर हार्वेस्टिंग बनाया है। इससे बरसाती जल व्यर्थ बहने के बजाए सीधे भूमि गत हो जाएगी। इससे लगातार गिरते भूजल स्तर को बनाये रखने में काफी मद्द मिलेगी। राईस मिलरों द्वारा पूर्व में भी जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई है। और भविष्य में भी ऐसे लोकहित के प्रयासो में राईस मिलर्स अपनी भागीदारी देते रहे।
उसना राईस मिल एसोसिएशन धमतरी अध्यक्ष नवीन सांखला व अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा ने कहा कि जल जगार महोत्सव के माध्यम से लोगो को जल की महत्ता बताने के साथ ही जल बचाने, कल बचाने के प्रति जागरुक किया गया। ऐसे प्रयास से पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन की दिशा में सार्थक साबित होंगे।