ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुरमातराई में दूजराम सिन्हा को प्राधिकृत अध्यक्ष पद की नपं अध्यक्ष हेमन्त माला ने दिलाई शपथ
ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुरमातराई के प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप में दूजराम सिन्हा को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियुक्त किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमन्त माला उपस्थित रहे। उन्होंने श्री सिन्हा को प्राधिकृत अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और समिति के सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।हेमन्त माला ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि नीति ने किसानों को नई दिशा और विश्वास दिया है। सरकार द्वारा अपनाई गई योजनाएं, जैसे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार hऔर कृषि उत्पादकता को प्रोत्साहित करने के उपाय, वास्तव में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहे हैं। श्री सिन्हा को प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि वह समिति के माध्यम से इन योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
दमयंती साहू ने नवमनोनीत कृषि समिति के अध्यक्ष के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी। साथ ही, उन्होंने किसानों के हित में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई।कार्यक्रम के अंत में दूजराम सिन्हा ने शासन और उपस्थितजनों का धन्यवाद करते हुए समिति के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दमयंती साहू, कृषक सेवा सहकारी समिति देमार के अध्यक्ष कालिदास सिन्हा, केशव साहू, दुखु राम, असरु साहू, भागवत साहू, बाबूराम, रामजी साहू, दीनानाथ, जितेश सिन्हा, घनश्याम सिन्हा और दुर्गा सिन्हा उपस्थित रहे।व्यवस्थापक अरुण सोनवानी ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट किया।