Uncategorized
बलौदा बाजार के शक्ति केंद्र सलोनी के पांच बूथों में नगरी नपं के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसम्पर्क
रायपुर लोकसभा के विधानसभा बलौदा बाजार के शक्ति केंद्र सलोनी के पांच बूथ 82, 83, 87, 90, 91 सलोनी भाठागांव शुक्लाभाठा सोनपुरी ग्राम में प्रवासी कार्यकर्ता नगरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला का विशेष जनसंपर्क व समाजिक कार्यकर्ता के साथ बैठक कर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में विजय संकल्प अभियान किया गया. इस अभियान में विशेष रूप से शक्ति के प्रभारी हेमंत टिकरिया संयोजक मदन वर्मा संयोजक अजय गर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा किरण कुमार यादव मालिक राम साहू हरिचंद साहू जगत राम ध्रुव धनाऊ राम ध्रुव रायसेन ओंकार निषाद दिलीप वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.