जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में विधायक ओंकार साहू का डोर-टू-डोर जनसंपर्क
लोकसभा चुनाव को लेकर जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के जैजेपुर विधानसभा प्रभारी धमतरी विधायक ओंकार साहू के द्वारा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया को भारी मतों से विजय बनाने ग्राम अमलीडीह, छापर, मुड़पार में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क किया गया जहां ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की बात कही विधायक ओंकार साहू ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री अपनी 10 वर्ष के कार्यकाल में कभी भी विकास के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ा प्रधानमंत्री सहित पूरे भारतीय जनता पार्टी के नेता देश में धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं आज प्रधानमंत्री अपने कार्यों पर वोट मांगना छोड़ हिंदू-मुस्लिम पाकिस्तान की डर दिखाकर वोट मांग रहे है. कांग्रेस नारी न्याय, किसान न्याय, युवा न्याय सहित देश को मजबूत बनाने की बात कर रही है तो हमारे प्रधानमंत्री जी आज भी धर्म और जाति के नाम पर देश को लड़ाने की बात कर रहे है अब देश के युवा को रोजगार चाहिए जनता को बढ़ती महंगाई पर लगाम चाहिए।