कोलियारी-खरेंगा-दोनर और जोरातराई मार्ग बजट में स्वीकृत, 87 करोड़ रुपये से होगा निर्माण कार्य- कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना
संघर्ष समिति और ग्रामीणों को समझाने की बजाए अपनी राजनीति चमकाने में लगी विधायक
कोलियारी-खरेंगा-दोनर और जोरातराई मार्ग बजट में स्वीकृत, 87 करोड़ रुपये से होगा निर्माण कार्य
15 साल सरकार में रहे तब बीजेपी को याद नही आई ग्रामीणों की समस्या, अब उन्ही के सहारे राजनीति चमकाने में लगे विधायक
खराब सड़को का होगा मरम्मत कार्य- शरद लोहना
धमतरी. सड़क संघर्ष समिति द्वारा कोलियारी खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जन आंदोलन सड़क सत्याग्रह पदयात्रा कोलियारी से रायपुर विधानसभा तक आज निकाली गई। पदयात्रा को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि हमारी कांग्रेस पार्टी उक्त ग्रामवासियों की समस्याओं के साथ हमेशा से खड़े हुए हैं। 15 साल सरकार में रहे तब बीजेपी को याद नही आई ग्रामीणों की समस्या, अब उन्ही के सहारे राजनीति चमकाने में लगे हैं बेजीपी के एजेंट। ग्रामवासियों की मांग पर ही हमारे द्वारा उक्त मार्ग को 2023-24 के बजट में शामिल कराया गया है और 32.2 किलोमीटर मार्ग के लिए पुल-पुलिया सहित 87.33 करोड़ रुपये का प्रोपोजल भी भेज दिया गया है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए उक्त मार्ग का मरम्मत भी किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना ने कहा कि पदयात्रा निकाले ग्रामीणों को समझाने और बताये की जगह विधायक और बीजेपी के एजेंट अपनी राजनीति सेकने में लगे है। लगता है हमारी विधायक विधानसभा में जाकर सोये रहती है उन्हें यह तक नही पता कि कोलियारी खरेंगा दोनर जोरातराई मार्ग निर्माण2023-24 के बजट में शामिल कराया गया है और 32.2 किलोमीटर मार्ग के लिए पुल-पुलिया सहित 87.33 करोड़ रुपये का प्रोपोजल भी भेज दिया गया है। आज की पदयात्रा उक्त सड़क को विधानसभा के अनुपूरक बजट में जुड़वाने के लिय किया जा रहा, मैं सभी सम्मनीय ग्रामवासियों को बताना चाहता हु की उक्त सडक बजट में जुड़ गया है, जल्द ही निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
खराब सड़कों की मरम्मत व डामरीकरण के कार्य शुरू हो चुके हैं
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि खराब सड़कों के मरम्मत व डामरीकरण के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोलियारी, खरेंगा, दोनर और जोरातराई तथा सिहावा चौक से कोलियारी बस्ती, आमदी से रत्नाबांधा चौक, स्टेट हाईवे-6 नगरी, दुधावा नगरी बासीन रोड, अमलीडीह खिसोरा मार्ग, देमार तरसीवा सड़क मरम्मत के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के प्रमुख सड़कें जो जर्जर हालत में है उनकी मरम्मत एवं डामरीकरण के कार्य सम्बंधित विभागों द्वारा शुरू की जा रही है। सड़कों के मरम्मत का काम शुरू होने से जल्द ही लोगों को जर्जर सड़क से आवागमन की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा जिले के मुख्य मार्ग, जिला पहुँच मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रो के 150 सड़को के मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। जल्द ही सम्पूर्ण मार्ग का मरम्मत कार्य कर दिया जाएगा।