कोलियारी खरेंगा-दोनर, जोरातराई के सड़क निर्माण कार्य में देरी से किसानी कार्य में लगे किसानों को हो रही परेशानी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद लोक निर्माण विभाग के अनुविभाग में कोलियारी खरेंगा-दोनर, जोरातराई के सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की लेट लतीफी, मनमानी और लोक निर्माण विभाग कुरूद के अधिकारियों द्वारा जन समस्या की अनदेखी किए जाने से खेती किसानी कार्य में लगे किसानों को परेशानी हो रही है। साथ ही आवगामन भी प्रभावित हो रही। सड़क के अगल बगल खुदाई की गई है जिससे दो पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका सता रही है। उमरदा से लेकर मंदरौद, सेलदीप के मध्य सड़को को आधे से भी अधिक तोड़ कर छोटा कर दिया है जिसके कारण वहां आने-जाने वाले लोग वनवे के कारण रोजाना फंस रहे हैं। इसके साथ ही आधी सड़क खोद कर भरी जा रही लो क्वालिटी की मुरूम मिट्टी के कारण इस मार्ग में बुरी तरह से कीचड़ हो गया है। रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे सहित वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। किसानों को भी खेत आने जाने से लेकर कृषि उपकरण आदि ले जाने में भी अड़चने आ रही हैं। सड़क का मुरूम मिट्टी बारिश के पानी के साथ बहकर खेतो में जा रहा है, जिससे तैयार हो रही फसल को हानि हो रही है।