व्यवसाय व्यापार के साथ-साथ धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आवश्यक है -अजय चन्द्राकर
व्यापारी कल्याण संघ कुरूद के खेल स्पर्धा का हुआ समापन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । व्यापारी कल्याण संघ कुरूद द्वारा कैरम, शतरंज कुर्सी दौड़, लंबी कूद, बैडमिंटन, क्रिकेट जैसे कई खेलों प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन अवसर के मुख्य अतिथि विधायक अजय चंद्राकर ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यवसाय व्यापार के साथ-साथ धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी एक सभी समाज के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ व्यापारियों, महिला व्यापारियों सहित समस्त प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कुरूद को बड़े बाजार के रूप में विकसित करने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष तपन चंद्राकर नप अध्यक्ष कुरूद ने की। विशिष्ट अतिथि भानु चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ व्यापारी देवनाथ सोनी, कुरूद प्रेस क्लब अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा, गणेश साहू वरिष्ठ पत्रकार, सोमू देवांगन, सत्यवान देवांगन, मुरली शादीजा, भूषण देवांगन, अनिल बजाज, सुरेश वर्दियानी थे। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि हमारे बीच में सामान्य परिवार की विभा चंद्राकर जो स्वावलंबी है, विद्या देवांगन जो वर्षो से अपने परिवार के साथ व्यवसाय में साथ देते हुए सफलतम व्यापारिक प्रतिष्ठानों में शामिल हैं। उज्जवला देवांगन जो आधुनिकता के साथ जुड़कर अपनी मौजूदगी दिखा रही हैं। सत्यभामा सिन्हा, कल्पना गोस्वामी सहित लगभग डेढ़ दो दर्जन नारी शक्तिया ही विकसित कुरूद बनाएंगी। ये उनके आधुनिक सोच से ही संभव होने जा रहा है। उन्होंने राइस मिलरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आपको सोलर लाइट लगावाना चाहिए। ताकि आप स्वयं की बिजली उत्पादित कर अधिक लाभार्जन करने के साथ साथ आपका बिल भी कम आएगा और प्रदूषण नियंत्रण से मानवता को भी फायदा होगा। सभी अपने मिल के लिए और जगह खोजिए फिर मैं मदद करूंगा। व्यापारी कल्याण संघ के थोक मार्कट की मांग पर कहा कि रायपुर में जो भी बाजार खुलता है उसमें आधे लोग समर्थन में रहते हैं। इसलिए पहले किसी भी परिवर्तन के लिए स्वयं को तैयार कीजिए। किसी क्षेत्र की 50 प्रतिशत आबादी घर में यदि सीमित है तो यह मान लो कि वह कभी प्रगति नहीं कर सकते। सभी लोग यदि वर्किंग हैं किसी उस घर को उस शहर, को देश को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। और यही झलक हमारे कुरूद में देखने को मिले। श्री चंद्राकर ने व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिक और जनसमुदाय को 22 जनवरी को कुरूद नगर में दिवाली मनाने की अपील की। श्री चंद्राकर ने कुरूद नगर के व्यापारियों को आधुनिक और तकनीक रूप से जानकारी बनाकर मल्टी टास्किंग वर्क पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम में व्यापारी संघ योगेंद्र सिन्हा, सचिव रवि चंद्राकर, उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चंद्राकर हरीश केला, आशीष शादिजा, कोमल साहु, भूपेन्द्र चंद्राकर विकास चंद्राकर अशीष शादीजा सुरेश वरदायनी कोमल साहू सुशील देवांगन, ऋषि सोनी राज देवांगन, मलय चंद्राकर सोमू देवांगन के. के. एल देवांगन मोहन अग्रवाल रोशन निर्मलकर पुष्कर गोस्वामी टेकराम साहू पंकज केला भोजराज चंद्राकर वीना साहू वीना यादव भारती देवांगन सीमा रमानी हेमा सिन्हा झारना साहू सहित सैकड़ो ब्यपारी एवं खेल प्रेमी सहित उपस्थित थे.