कोलियारी, खरेंगा मार्ग का निर्माण अविलंब शुरू करने सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
धमतरी। सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई सड़क निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग के अरूण साव से की है। समिति के संयोजक दयाराम साहू, कन्हैया लाल साहू, ओमप्रकाश चक्रधारी, जोगेश्वर राम, हीरादास, केशरिया भोथली भाजपा अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, दर्री के सरपंच निरंजन साहू ने लोकनिर्माण मंत्री को पत्र सौंप कर मांग की है कि धमतरी विकासखंड एवं जिला धमतरी के शहर से लगे हुआ कोलियारी, खरेंगा होते हुए दोरन, जोरातराई सड़क की बहुप्रतिक्षित मांग को लेकर क्षेत्र के 32 गांव से लोगों ने लोकतांत्रिक पद्धति ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसके बाद सड़क निर्माण हेतु लगभग 84 करोड़ रूपये की राशि लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई थी। जिसका निविदा भी जारी हो गया है एवं प्रकिया भी पूर्ण हो गई है। केवल निविदा खोलना बाकी है। समिति ने अपनी मांग में कहा कि अविलम्ब सड़क निर्माण का कार्य किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत है। गौरतलब है कि सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने आंदोलन किया था। जिसके बाद शासन ने सड़क निर्माण के लिए बजट में शासकीय स्वीकृति प्रदान की थी।