श्री रामलला के आगमन पर दीप जलाकर दीवाली हम मनायेगे:-रंजना साहू
14जनवरी से 22 जनवरी विशेष स्वछता अभियान चलाया जायेगा: - नीलेश लूनिया
मंदिर का निर्माण मोदी जी की इच्छा शक्ति :-अनिता सोनकर
धमतरी अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान किया है कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता को एक विशेष अभियान के रूप में लिया जावे मंदिर परिसर उसके आसपास के झेत्र मैं सफाई अभियान चला कर जनजागरण चलाया जाये। आज विशेष स्वच्छता अभियान मां विंध्यवासिनी के पावन चरणों से विंध्यवासिनी वार्ड से किया गया अभियान के माध्यम से मंदिर परिसर के आसपास क्षेत्र पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे विधायक श्री मति रंजना साहू ने अभियान मैं हिस्सा लिया और आम जनता से आह्वान किया कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम का आगमन होने जा रहा है प्रभु श्री राम का आयोध्या मैं प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाला है जिसमे आप सभी दीवाली बनाये,अपने घरों मैं दीप प्रज्वलित कर घर के आंगन मैं रंगोली बनाये,फटाके फोड़े साथ ही घर के आसपास मैं सफाई अभियान चलाए। इसी अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान सह-संयोजक नीलेश लुनिया ने कहा कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मोदी जी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान के प्रभारी एवं सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं ,जो अपने वार्ड/गांव के धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरण चलाएंगे।वार्ड के पूर्व पार्षद श्रीमती अनिता सोनकर ने कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से अनेकों मंदिरों का जीणोद्धार हुआ है, काशी उज्जैन के महाकाल मंदिर उत्तराखंड और अब अयोध्या के श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य संपूर्ण होने की ओर है इस मंदिर के निर्माण का अगर शरीर किसी को जाता है कोई यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जिनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है और हम 22 जनवरी को अपने क्षेत्र अपने वार्ड अपने आसपास में भव्य दिवाली के रूप में मनाएंगे साथ में शहर वासियों से भी अनुरोध करती है अपने घरों में दिए जलाएं पटाखे फोडे साथ ही इस कार्यक्रम मे राजेंद्र शर्मा,धनीराम सोनकर,हेमराज सोनी,विनोद राव रणसिंग,कैलास सोनकर,दिलीप पटेल,अनिता सोनकर,सुनीता सोनकर,आमना सोना,अरुणा यादव,राजीव चंद्रकार,विशाल त्रिवेदी संजय देवांगन, विष्णु सिन्हा, पवन गजपाल,शिव नेताम,एवं अन्य कार्यकता गण मौजूद थे.