महापौर के कर कमलों से हुआ समरसता प्याऊ का शुभारंभ
समरसता प्याऊ डॉ बाबा साहब के विचारों का है जीवंत उदाहरण- रामू रोहरा
धमतरी-धमतरी बस स्टैंड में समरसता प्याऊ का शुभारंभ करते हुए धमतरी नगर के प्रथम नागरिक रामू रोहरा महापौर ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्व रखता है ,भारतीय संविधान के शिल्पकार,सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही,समाज सुधारक,एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करने वाले भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती है सर्व प्रथम मैं उन्हें कोटि कोटि वंदन करता हूँ. हम सब मिलकर बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने देश की महान विरासत को आगे बढ़ाते हुए हमारे देश को महान व श्रेष्ठ बनाने के लिए हमारे नगर को स्वच्छ और समरसता युक्त बनाए,इस कार्य हेतु है सब को मिलकर कार्य करना पड़ेगा।इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन चंदूलाल साहू ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मेरे नवीन दायित्व के बाद प्रथम नगर आगमन पर इस शुभ कार्य में सहभागी हुआ ।बाबा साहब के विचारों को जीवंत करने वाला प्रयास है यह समरसता प्याऊ कार्यक्रम का संयोजन भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित द्वारा किया गया.इस अवसर पर धमतरी शहर मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल,आमदी मंडल अध्यक्ष विनय जैन,क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक लक्ष्मण पहलवान ,आशीष पांडे भागवत साहू,गोपाल साहू,सन्नी गुप्ता ,विक्की यादव,गोपी , मुद्सर,अनु,प्रेम ,कमल, पारस यादव ,देवेंद्र सोनी,वसु ध्रुव,राधे नवरंगे,राजू लहरें ,गोलू पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।