बॉम्बे गैरेज में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से होगा नए धमतरी का निर्माण- पँ राजेश शर्मा
धमतरी के बॉम्बे गैरेज में हर साल की तरह, इस साल भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई, शानदार पंडाल लगाया गया और भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक मूर्ति की स्थापना की गई, गैरेज में काम करने वाले मिस्त्री और मालिक सभी ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आने आराध्य देव की जयंती मनाई। धमतरी के भाजपा नेता समाजसेवी पँ राजेश शर्मा भी भगवान विश्वकर्मा के सामने शीश झुकाने और आशीर्वाद लेने बॉम्बे गैरेज पहुँचे, धमतरी वासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, किसी भी सृजन के पीछे निर्माण की एक लंबी श्रृंखला होती है, और किसी भी निर्माण की सफलता भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद के बिना संभव नही है, पँ राजेश शर्मा ने कहा कि अगर नए धमतरी का सृजन करना है तो वो भी भगवान विश्वकर्मा की कृपा से ही संभव होगा।
इस मौके पर पँ राजेश शर्मा के साथ, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रणसिंह, नगरनिगम के पूर्व लोकनिर्माण सभापति प्रकाश शर्मा और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।