कोष्टापारा में रामसत्ता, उमड़ी राम भक्तों की भीड़
एक घड़ी-आधो घड़ी-आधो के पुनि आध, तुलसी चर्चा राम के कटे कोटि अपराध-पँ राजेश शर्मा
धमतरी के कोष्टा पारा में राम सत्ता का आयोजन किया गया, जहाँ श्री राम कथा का रस लेने राम भक्तों की भीड़ उमड़ी, बच्चे बुजुर्ग और खास तौर पर महिला वर्ग अच्छी खासी संख्या में उपस्थित रहे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि, भाजपा नेता समाजसेवी पँ राजेश शर्मा ने वार्ड वासियों को इस पुण्य आयोजन के लिए बधाई दी और गोस्वामी तुलसीदास जी की रचना का अंश उद्धरित करते हुए कहा कि सिर्फ राम का नाम ही लेने से करोड़ों पाप कट जाते है, और अगर राम नाम का जाप कर लिया जाए तो जीवन ही धन्य हो जाता है। कोष्टा पारा में हुए इस आयोजन की अध्यक्षता धमतरी नगर निगम के पूर्व लोक निर्माण सभा पति प्रकाश शर्मा ने क, महेंद्र खंडेलवाल और पार्षद राजेश पाण्डेय बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, आयोजन में आशुतोष खरे,कुनाल यादव,सुंदर प्रजापति,संजय कुम्भकार,कृष्णा छाटा, बिहारी पटेल,महेंद्र कुम्भकार,श्रीकांत निर्मलकर, लक्ष्मी नारायण खरे,सरस्वती निर्मलकर, ईश्वरीय कुम्भकार, सुखोबाई यादव,आरती यादव,रानू कुम्भकार, रोशनी कुम्भकार, साक्षी पटेल, पीकू पटेल,सीता निर्मलकर, मानसी पटेल,मोनिका पटेल,हर्ष खरे,बंटी कुम्भकार, प्रवीण यादव,तेजन निर्मलकर ,मिथलेश पटेल,सुनिल यादव,शिवा छाटा, रुद्रेश्वर देवांगन भी उपस्थित रहे।