Uncategorized
महिला समाज द्वारा धूमा स्कूल में किया गया पौधरोपण,बच्चो को कराया गया न्योता भोज
महिला समाज धमतरी द्वारा, प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालय धूमा,ग्राम कठौली, ब्लाॅक कुरुद के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। संस्था द्वारा शाला के बच्चों को हलवा-पूङी,बिस्कुट, चाकलेट का न्यौता भोज करवाया गया एवं थाली,गिलास का वितरण किया गया।सभी बच्चों नें प्रफुल्लित होकर उत्साहपूर्वक इस अवसर पर भाग लिया।संस्था की सदस्यो द्वारा बच्चों को पौधों के संरक्षण,शाला के अनुशासन,एक दूसरे के साथ सहयोग व आदान-प्रदान कर रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य नरेंद्र वर्मा,समन्वयक दिनेश साहू,प्रधान शिक्षिका नीतू साहू,गेंदलाल मारकंङे,पंचायत सचिव शीला साहू,एवं अन्य शिक्षक और ग्रामवासी,संस्था उपाध्यक्ष सरिता दोशी,सचिव मोना शाह, कोषाध्यक्ष नलिनी सोनी,सह सचिव मीनल गोलछा,कंचन लूंकड, कनक शाह, शांति दामा, सुषमा नंदा,गायत्री साहू उपस्थित थे।