Uncategorized

हमारे लालच व अज्ञानता का लाभ उठाकर ज्यादातर ठग करते है ठगी – सन्नी दुबे

जागरुकता से बचा जा सकता है ठगी से, साइबर फ्राड होने पर करें तत्काल 1930 पर शिकायत

कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने, अपराधो मे ंकमी व अपराधियों के धरपकड़ के उद्देश्य से कार्य कर रही है सेल
धमतरी। जिले में जब कभी कोई गंभीर अपराध घटित हो तो स्थानीय थानों की पुलिस के साथ ही साइबर सेल की अपराधों निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस कार्य को साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे के नेतृत्व में पूरी टीम बेहतर तरीके से अंजाम दे रही है।
विभिन्न विषयों पर अर्जुनी थाना, साइबर सेल प्रभारी श्री दुबे ने चर्चा की। उन्होने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हो जाए तो सबसे पहले आनलाईन शिकायत 1930 पर दर्ज कराए इससे ठगी को रोकने व रकम रिकवरी की दिशा में तत्काल कार्य होते है। साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर व आसान तरीके जागरुकता है। यदि हम जागरुकता का परिचय दे तो ठग कितना भी शातिर क्यो न हो वह ठगी को अंजाम नहीं दे पायेगा। ज्यादातर ठग हमारे लालच व अज्ञानता का लाभ उठाकर ठगी करते है। इसलिए जागरुक रहे और अपनी बैंक संबधित गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा न करें। अर्जुनी थाना व साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अपराधों की रोकथाम, चाकूबाजी पर अंकुश लगाने हेतु नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साइबर सेल की टीम लगातार पेट्रोलिंग पर रहती है वे स्वयं भी रोजाना पेट्रोलिंग करते है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है। अर्जुनी थाना क्षेत्र में पुलिसिंग के संबंध में श्री दुबे ने बताया कि ग्रामीणों व कोटवारों से समन्वय बनाकर सूचना तंत्र मजबूत किया जा रहा है। कानून व्यवस्था बनी रहे अपराधो मे ंकमी आए इसी उद्देश्य के साथ कार्य कर रहे है। गुम मोबाईल की पता तलाशी में भी साइबर सेल लगातार सफल रही है। वर्तमान में भी गुम मोबाईल को भी रिकवर कर थानों के माध्यम से लौटाया जा रहा है।
कैमरों से मिल रही आधी मद्द, कई स्थानों पर खलती है कैमरों की कमी
अर्जुनी थाना व साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे बेहतर पुलिसिंग व अपराधों में कमी लाने में काफी मद्दगार साबित होती है। एक तरह से पुलिस की तीसरी आंख के रुप में कैमरे कार्य करती है। कई गंभीर अपराधों के बाद पुलिस जब अपराधियों तक पहुंचने के लिए कैमरे तलाश करती है तो कई ऐसे महत्वपूर्ण स्थान होते है जहां कैमरे नहीं होते जिनसे जांच में काफी दिक्कते आती है। इसलिए कैमरे लगाने लोगों को जागरुक करने की दिशा में कार्य विभाग द्वारा किये जा रहे है। वर्तमान में पुलिस को कैमरों की आधी मद्द ही मिल पा रही है। इसलिए कई बार कैमरो की कमी खलती है।
तस्करों के साथ स्थानीय गांजा विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई जरुरी
जिले में बढ़ती चाकूबाजी, लूट, चोरी व हिंसा के अन्य मामलों की मुख्य जड़ नशे को जागरुक नागरिक मानते है। सस्ता नशा व सूखा नशा इसका मुख्या कारण हो सकता है। ऐसे में नागरिकों द्वारा गांजा तस्करों के साथ ही स्थानीय स्तर पर शहर में गांजा विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार पुलिस अन्य प्रदेशों के तस्करों को पकड़ती है उसी प्रकार शहर के गांजा विक्रेताओं पर कार्रवाई करें। इस पर श्री दुबे ने कहा कि पुलिस लगातार गांजा के ऐसे अवैध कारोबार पर कार्रवाई कर रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!