Uncategorized
25 जुलाई को बोल बम सेवा समिति के कांवरियें करेगे बाबा बैद्यनाथ में जल अर्पित
कुरुद। बोल बम सेवा समिति के सभी 250 काँवरिया सदस्यगण पहले सोमवार को शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक अलग अलग टोलियों मे सुल्तानगंज गंगा नदी से जल लेकर पदयात्रा प्रारंभ किये है, रात्रि 12 बजे तक असरगंज 13 किमी. सफऱ और मंगलवार सुबह 8 बजे तक संस्था के काँवरिया साथीगण 25 किमी. यात्रा तय कर लिये है, काँवरियें गुरूवार तक 105 किमी पद यात्रा तय कर बाबा बैद्यनाथ में जल अर्पित करेंगे । उक्त जानकारी अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति कुरूद भानु चन्द्राकर ने दी।