शिवमहापुराण पोथी यात्रा में शामिल होकर कथावाचक पं.वैष्णव का किया सम्मान
सावन माह क्षेत्र में भक्ति और ज्ञान प्रदान करने वाले सकारात्मक वातावरण का करती है निर्माण -: दयाराम साहू
धमतरी. सावन महीने के प्रारंभ से ही बुद्धेश्वर महादेव मंदिर इतवारी बाजार स्थित जोड़ महादेव के सानिध्य में पंडित हरि शरण वैष्णव महाराज द्वारा पूरे महाभारत शिव महापुराण की कथा का वाचन किया जाता है इस वर्ष भी मां के प्रथम दिवस सोमवार के दिन बरसते पानी में मठ मंदिर से शिव महापुराण की पोथी यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल होकर कथावाचक पंडित हरि शरण वैष्णव महाराज का स्वागत साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दया राम साहू, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, जिला सहकार भारती के अध्यक्ष हिरेंद्र साहू, बालाजी गुप्ता ,पिंटू यादव, कुलेश सोनी, गौरव गुप्ता, द्वारा किया गया स्वागत पक्ष दयाराम साहू ने कहा है कि सावन का महा भगवान शंकर के प्रति आस्था और भक्ति का महीने के रूप में सनातन परंपरा में मान्यताएं प्राप्त है जिसमें शिव महापुराण का होना व्यक्ति के आचार विचार व्यवहार में शुद्धता के साथ ज्ञान की वृद्धि करती है जिसके लिए बोल बम कांवरिया संघ आयोजन के माध्यम से शहर में धार्मिक वातावरण का निर्माण करने के लिए बधाई के पात्र हैं।