केरेगांव पुलिस ने की अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कार्यवाही , 4 लीटर देशी महुआ शराब जप्त
एसपी द्वारा अवैध शराब,जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये गए हैं सख्त निर्देश
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग जुर्म जरायम के पतासाजी के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही कि गई।
ग्राम मोहल्लाई निवासी जितेंद्र कुमार नागरची पिता परऊ राम नागर्ची 40 वर्ष निवासी मोहल्लाई थाना केरे गांव जिला धमतरी को ग्राम मोहल्लाई से एकलव्य स्कूल जाने के रास्ते में आम जगह पर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकड़े जाने पर उसके पास से प्लास्टिक जरकिन में करीबन 4 लीटर देसी महुआ शराब कीमती 400एवं बिक्री रकम 200कुल जुमला कीमती 600मुताबिक जब्ती पत्रक गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी जितेंद्र कुमार नागरची निवासी मोहल्लाई के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना केरेगांव में धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना केरेगांव सउनि० प्रदीप सिंह,प्रधान आरक्षक डिकेश सिन्हा, विनोद नेताम,आरक्षक हीरु मंडावी,भावेश दास मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही है।