छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से पारंपरिक खेलों के प्रति बढ़ रहा रुझान : होरा
धमतरी.इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हरेली त्योहार के पावन अवसर से की गई. तब से लेकर प्रत्येक ग्रामो में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिली है. वहीं नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपा गया है. इसी कड़ी में ग्राम देवपुर में जोन स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लगभग 8 ग्रामो के खिलाड़ी अपना दमखम आजमा रहे है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ,पूर्व विधायक गुरूमख सिंह होरा ग्रामवासियों के विशेष बुलावे पर खेल कूद प्रतियोगिता का आनंद लेने ग्राम देवपुर पहुंचे । मुख्य अतिथि श्री होरा ने कहा कि हमारे लोकप्रिय सीएम भूपेश बघेल जी का छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है। साथ ही राज्य में छिपी खेल प्रतिभा को उजागर करना है। इस ओलंपिक खेल में ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा ले सकेंगें। यह खेल आयोजन राज्य में छिपी हुई खेल प्रतिभा को खेल के मैदान तक लाने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। जिसके माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान हो सकेगी और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किया जा सकेगा। यह खेल आयोजन राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल में केरियर बनाने का एक सुनहरा मौका भी प्रदान करेगा।. इस साल टीम और सिंगल श्रेणी में 16 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. लगभग 2 माह 10 दिन तक चलने वाली यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी. इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे.
श्री होरा ने राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि आप सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम करें, साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें ताकि अधिकतम लोगों तक इसकी जागरूकता हो और वे इसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वसीम कुरैशी, घमेश्वरी साहू,अमरदीप साहू,दयाराम साहू,विशाल शर्मा, अभिमन्यु सिन्हा, विक्रांत शर्मा, गजेंद्र कुम्भकार, राम स्वरूप साहू,देवलाल साहू,चेतन यदु,हरीश चंद्राकर,पन्ना लाल साहू राजेंद्र साहू,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण,8 ग्रामो से आये खिलाड़ी,दर्शक गण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को वसीम कुरैशी, दया राम ,घमेश्वरी साहू एवं अभिमन्यु सिन्हा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करना इसका उद्देश्य है.