मोबाईल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर टीम एवं कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी के आठ मोबाईल किया गया जब्त
धारा 379,34 भादवि के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध
धमतरी। पुलिस अधीक्षक ने अपराधिक तत्वो के विरुद्ध सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के दिये गए सख्त निर्देश का असर है कि सायबर टीम व कोतवाली पुलिस को चोरी के मामले का खुलासा करने में कामयाबी मिली है। 10 अप्रैल के रात्रि करीबन 8:30 बजे श्रीराम हॉस्पिटल के सामने धमतरी में प्रार्थी कमल साहू को अपने पहचान का अविनाश टेकाम मिला तो अपने मोबाईल को मोटर सायकल के टंकी में रखकर बातचीत कर रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और प्रार्थी के मोटर सायकल के टंकी में रखे ओप्पो ए31 मोबाइल कीमती 5 हजार रुपाए को चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना एवं आरोपी के पतासाजी के दौरान तीन व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर अम्बेडकर चौक धमतरी गये। तीन व्यक्ति मोबाईल फोन बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते मिले, जिसे गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पुछताछ करने पर अपना नाम संजय गोरा व गजेन्द्र बांधे, राज कोशले बताया, जिन्हें गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। चोरी किये मोबाईल फोन ओप्पो ए31 के अलावा 8 मोबाईल फोन को आरोपीगण द्वारा बरामद कराने पर गवाहो के समक्ष आरोपी गजेन्द्र बांधे से 4 नग मोबाईल व संजय गोरा से 3 मोबाईल एवं गजेन्द्र बांधे से 1 नग मोबाइल मोबाईल को जप्त किया गया।
प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 भादवि जोडी गयी।
आरोपीगण के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में साइबर प्रभारी सन्नी दुबे एवं कोतवाली से सउनि संतोषी नेताम, रमेश साहू, अनिल यदु साइबर टीम से प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, फनेश साहू, आनंद कटकवार, वीरेंद्र सोनकर का योगदान रहा।