एक शाम बुजुर्गों को समर्पित करने सिंधी समाज द्वारा किया जाएगा एक पिकनिक दादी मां के नाम पर
सिंध शक्ति महिला संगठन एवं पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में 14 को मकई गार्डन में होगा आयोजन
धमतरी। एक शाम बुजुर्गों के नाम इस तर्ज पर सिंध शक्ति महिला संगठन एवं पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में एक पिकनिक दादी मां के नाम पर मकई गार्डन में होने जा रहा है 14 मई के शाम दादी मां की पिकनिक का आयोजन किया जा रहा है। तैयारियों क चलते मकई गार्डन को देखने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदूलाल जसवानी बंटी वाधवानी अशोक बुधवानी पार्वती वाधवानी साक्षी वाधवानी संगीता वाधवानी रोमा राहुजा सिमरन वाधवानी पहुंचे। आयोजन को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जसवानी ने कहा कि हमारे बुजुर्ग माताएं एवं दादियां घरों में रहती हैं उन्हें एक दिन उनके नाम पर एंजॉय करने के लिए यह एक शाम बना रहे हैं इस एक शाम में वे यहां पर एक साथ आएंगे गेम खेलेंगे, लुत्फ उठाएंगे, जन्मदिन मनाएंगेे, केक काटेंगे। यह एक शाम उनके नाम पर समर्पित किया जा रहा है। इस अवसर पर सिंह शक्ति महिला संगठन की अध्यक्ष सुश्री पार्वती वाधवानी ने कहा कि सभी लोग अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन दादियों का जन्मदिन कब आता है इन्हें पता नहीं रहता। आयोजन में 100 साल तक की दादी भी शामिल होंगें। रोमी सावलानी ने कहा दादियों की पिकनिक अद्भुत रहती है इसे कई लोग देखने के लिए आते हैं इतनी बुजुर्ग महिलाएं जब एक साथ बैठते है चर्चा करती हैं तो उसके चेहरे की मुस्कान देखने के लायक होती है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सिंध शक्ति महिला संगठन की सदस्य के साथ अन्य सेवा धारी लोग भी लगे हुए हैं सिंधु शक्ति महिला संगठन की सदस्य महासचिव प्रिया पंजवानी दीपा जसवानी सचिन साक्षी वाधवानी दिशा कमरानी शारदा चावला जया चावला प्रीति पिंजनी रोमराहूजा किरण ग्वालानी सरला डोडवानी पलक सुंदरानी रिया सोनेटा मुस्कान वाधवानी श्वेता ननकानी अन्यया असवानी तान्या चावला दीपा जवानी मोना वाधवानी कुमकुम रेवलानी संगीता वाधवानी जीविका सावलानी कोमल चावला आशा जसूजा हेमा पॉप्तानी मुस्कान पोट्टानी मुस्कान मोटवानी पिंकी सुखवानी काजल वरदानी प्रीति राजवानी सुनीता रोहरा विधि चुगवानी मंजू खटवानी नीलू चावला भारती मोलवानी दिशा जसवानी विनी जसवानी शीला आहूजा कोमल मोटवानी लक्ष्मी सुंदरानी इशिका बुधवानी आदि जुटे हुए हैं।