पशु स्वास्थ्य की देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के उद्देश्य पर दिया गया जोर
जानवरों और मनुष्यों के बीच सम्बन्ध के महत्व को समझना जरूरी
विश्व पशु चिकित्सा दिवस का किया गया आयोजन
धमतरी। धमतरी जिले में आयोजित विश्व पशु चिकित्सा दिवस में जिले के वेटनरी टीम के अलावा रायपुर से भी पशु चिकित्सक शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ ए टोडर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय धमतरी एवं अन्य अथितियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद डॉ. टीआर वर्मा, डॉ.एमएस बघेल, डॉ. सुरेंद्र कुमार कुर्रे व डॉ. अमित नागेश आदि ने बताया कि अप्रैल माह के आखिरी शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस दिन का महत्व और पशु चिकित्सकों के महत्व को सामाजिक रूप से प्रमोट करने की बात कही। पशुओं के स्वास्थ्य और जनस्वास्थ्य के लिए उचित देखभाल सुनिश्चित करने में पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वल्र्ड वेटरनरी डे का मुख्य उद्देश्य है कि हम जानवरों और मनुष्यों के बीच सम्बन्ध की महत्वपूर्णता को समझ सकें। पशु चिकित्सा के माध्यम से हम न केवल पशुओं को बल्कि लोगों को भी अच्छे स्वास्थ्य और संबंधों के लिए जागरूक करें। वही इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य की देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के लिए पूरे देश भर में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें शुगर बीपी की जांचकर ब्लड डोनेट भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मनमोहन वैष्णव एमडी मेडिसिन जिला चिकित्सालय धमतरी, डॉ. एमएस बघेल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डॉ. टीआर वर्मा अतिरिक्त उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डॉ. अमित नागेश अध्यक्ष राजपत्रित पशु चिकित्सा अधिकारी संघ धमतरी, डॉ. मयंक पटेल उपाध्यक्ष राजपत्रित पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, डॉ. सुरेंद्र कुमार कुर्रे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी धमतरी, डॉ. प्रह्लाद लाउत्रे अतिरिक्त उपसंचालक नगरी, डॉ. टीएल साहू वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कुरूद, डॉ. गामिनी दादर वीएएस कुरूद, डॉ. सीमा कृपलानी वीएएसडीआई लैब धमतरी, डॉ. दीपक नाग वीएएस बेलरगांव, डॉ. लेखराम कंवर वीएएस मगरलोड, डॉ. प्रमोद ठाकुर वीएएस सिंगपुर, डॉ. भुजेंद्र सोनी वीएएस मगरलोड, डॉ. आराधना यादव वीएएस मरौद, डॉ. जीपी सूर्यवंशी वीएएस कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं, डॉ. स्मृति श्रवण वीएएस कार्यालय उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाऐं, डॉ. रितु दास वीएएस केरेगांव, एनआर टंडन अध्यक्ष, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ धमतरी, नीरज पांडेय एवं पुष्पेंद्र वाजपेई आदि उपस्थित थे।