Uncategorized
जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को महावीर इंटरनेशनल द्वारा किया गया 60 बेबी किट का वितरण

महावीर इंटरनेशनल शाखा धमतरी द्वारा धमतरी जिला अस्पताल में नवजात शिशु को 60 बेबी किट,बिस्किट व संस्था के सदस्यों एवं हॉस्पिटल स्टाफ को केंद्र से प्राप्त जीवन रक्षक दवाई किट का वितरण गया. नवजात शिशु को संक्रामकता से बचाने महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्रति माह बेबी किट का नियमित रूप से वितरण किया जाता है.आज के कार्यक्रम के सहयोगदाता बेबी शिवांशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कन्हैया लाल जंयती लाल नरेश कुमार लुंकड़ परिवार थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत, निलेश लुंकड़, दिलीप बड़जात्या,धीरेन्द्र नाहर, अध्यक्ष सूर्या लुंकड़, नीलू लुनावत, दीपा लोढ़ा एवं अस्पताल स्टाफ श्रीमती अनुराधा मेश्राम का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.उक्त जानकारी सचिव निलेश लुंकड़ ने दी.
