अपना मोबाइल मांगने पर जाने से मारने की धमकी देकर की मारपीट
बिना अनुमति रेत लोड करने, गाली देने से मना करने पर भी हुई मारपीट की घटना

मोटरसायकल की हुई चोरी, पिकअप ने ठोकर मारकर किया घायल
धमतरी। जिले में कई अपराध दर्ज किये गये है कि जिनमें सिटी कोतवाली थानान्तर्गत तुफान चौक लालबगीचा में बीती रात्रि तुलसी ध्रुव ने अपने दोस्त को मोबाईल दिया था जिस मोबाईल को आरोपी गणेश नेताम ने अपने पास रख लिया था जिसे मांगने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देकर पास रखे खपरे से प्रार्थी के साथ मारपीट किया। रिपोर्ट पर 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार कुरुद थानान्तर्गत ग्राम नारी धनवारी डबरी के पास आवेदक रमेश निषाद के ब्यारा में रखे रेत को आरोपी बीरेन्द्र निषाद, अजय निषाद व दो अन्य द्वारा बिना अनुमति के हाईवे में लोड किया जा रहा था जिसे प्रार्थी द्वारा मना किया गया। जिससे आक्रोशित होकर आरोपियों ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया। रिपोर्ट पर 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार सिटी कोतवाली थानान्तर्गत रेखा ध्रुव के घर सामने मकेश्वर वार्ड में कबीर ढीमर, लक्की यादव, व एक अन्य आरोपी द्वारा गाली गलौच किया जा रहा था। प्रार्थी द्वारा मना करने हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट किया गया। रिपोर्ट पर 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कोतवाली थानान्तर्गत पुरंजन साहू ने महिमा सागर वार्ड में अपने घर के सामने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 एई 0507 खड़ी किया था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया गया है। जिसके खिलाफ थाने में 379 के तहत अपराध दर्ज कराया गया है। नगरी थानान्तर्गत 21 अप्रैल को गौरा तालाब फरसियां के पास राहुल पारख अपने मोटर सायकल अपने पुत्र के साथ बाजार जा रहे थे। तभी घटना स्थल पर फोन आने पर वाहन से उतरकर बात कर रहे थे तभी गोरेगांव की ओर से आ रही पिकअप वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर चोट पहुंचाया। उपचार उपरांत उन्होंने थाने में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है।
