संत कबीर साहेब जी ने मानवीय जीवन के सभी मूल रूपों को बताया है : साध्वी चंद्रकला साहेब
गुरु के मार्गदर्शन से सुखमय जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है : रंजना साहू
धमतरी बिरेतरा में आयोजित सत्संग समारोह में साध्वी सुश्री चंद्रकला साहेब के मधुर वाणी से सतगुरु कबीर साहेब जी के शब्दावली सुनने पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची.सत्संग में शामिल होकर साध्वी जी से आशीर्वाद लिए सर्वप्रथम श्रीमती साहू ने साध्वी सुश्री चंद्रकला साहेब से आशीर्वाद ली। सत्संग में साध्वी चंद्रकला साहेब ने संत दर्शन, जीवन के पहलू दुख और सुख, लोभ, व्याभिचार, अहंकार, मानवीय जीवन के अनेक विषयों को विस्तृत से वर्णन किए। संतवाणी मार्गदर्शन लेकर श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन से सुखमय जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है, दुख व सुख सिक्के के दो पहलू है किंतु मानवीय जीवन में इन पहलुओं पर आत्मसात् करते हुए सद्गुरु साहेब के बताएं मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सत्य की मार्ग पर ले जाएं, संत गुरु की अमृतवाणी निश्चल भाव को प्रदर्शित करती है जीवन के विकारों को दूर कर सही मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ने के लिए हमें प्रेरणा सत्संग रसपान करने से मिलती है। इस कार्यक्रम में मुन्ना लाल पटेल, चितेरी राम साहू, खिलावन राम साहू, अलखराम सेन, बलराम साहू, जेठुराम साहू, तिलक राम साहू, गजेंद्र साहू, सियाराम साहू, सरपंच उषा भीखम साहू, उप सरपंच डॉक्टर विनेश्वर साहू कोमल सार्वा , अमित साहू सहित बड़ी संख्या में सद्गुरु साहेब की कबीर वाणी सुनने के लिए सत्संगी बंधु व माताएं उपस्थित रहे।