श्रीराम हॉस्पिटल, टेलीकॉम आर्मी, जैन क्लब ने जीता एकतरफा मैच
कारपोरेट प्रीमियर लीग के तहत पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में रोजाना रोमांचक मुकाबला है जारी
धमतरी । भूतपूर्व विधायक स्व. पुरूषोत्तम दास धोरीभाई पटेल की स्मृति में धमतरी कारपोरेट स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 (कारपोरेट प्रीमियर लीग) का आयोजन पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम धमतरी में 6 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। प्रतियोगिता में सीपीएल वर्किंग कमेटी धमतरी के तत्वावधान में इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आयोजित है। प्रतियोगिता के तहत 9वें दिन पहला मैच श्रीराम हॉस्पिटल वर्सेस डॉक्टर इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें श्रीराम हॉस्पिटल ने 10 विकेट से मैच जीता। दूसरा मैच टेलीकॉम आर्मी व मैट्रोफिट जिम के मध्य खेला गया। मैट्रोफिट जिम ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.5 ओव्हर 10 विकेट खोकर मात्र 41 रन बना पाई जवाब में टेलीकॉम आर्मी ने एक विकेट के नुकसान पर 3 ओव्हर में 47 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता। तीसरा मैच धमतरी बदर्स वर्सेस जैन क्लब के मध्य खेला गया जिसमें धमतरी बदर्स ने 9.5 ओव्हर में 10 विकेट खोकर 53 रन बनाए। जवाब में जैन क्लब ने मात्र 1 विकेट खोकर 3 ओव्हर में 59 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की। चौथा मैच टेलीकॉम आर्मी व विराट कोहली फैन्स के मध्य खेला गया। टेलीकॉम आर्मी ने 10 ओव्हर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में विराट कोहली फैन्स 10 ओव्हर 7 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। इस प्रकार टेलीकॉम आर्मी ने 24 रनो से मैच जीता।
आज होंगे इनके बीच मुकाबले
कारपोरेट प्रीमियर लीग के तहत आज शाम 6 बजे सिंधी इलेवन वर्सेस डाक्टर इलेवन, 7.30 बजे धमतरी चेम्बर आफ कामर्स वर्सेस मोबाईल इलेवन, 9 बजे सिंधी इलेवन वर्सेस धमतरी ब्रदर्स, 10.30 बजे डीसीडीए वर्सेस नवरंग टीम के मध्य मैच खेला जाएगा।