निर्माणाधीन बहुमंजिला आवास निर्माण हेतु फंड उपलब्ध कराने उप मुख्यमंत्री से मिली पूर्व विधायक रंजना साहू
धमतरी। एएचपी के तहत धमतरी विधानसभा में नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत कमजोर एवं कम आय वर्ग के लोगों के लिए महिमा सागर वार्ड, दानी टोला वार्ड एवं विंध्यवासिनी वार्ड में बहु मंजिला आवास का निर्माण किया जा रहा है, विगत 4 वर्षों से निर्माणाधीन बहुमंजिला आवास फंड के अभाव में आज पर्यंतक अधूरा है, जिससे धमतरी शहर के पात्र हितग्राही अभी तक आवास से वंचित है, जिससे अनेक हितग्राहियों को वर्तमान समय में किराए के मकान में रहकर आर्थिक हानि उठाना पड़ रहा है, निर्माणाधीन बहु मंजिला आवास पूरा हो जाने से हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा, क्षेत्रवासियों की बहु प्रतीक्षित उक्त निर्माणाधीन बहु मंजिला आवास के शीघ्र निर्माण हेतु फंड उपलब्ध कराने एवं शीघ्र निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव से पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मुलाकात कर मांग पत्र सौंपते हुए अवगत कराई। इसके साथ-साथ मुख्य मार्ग से शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण मजबूतीकरण स्ट्रीट लाइट सहित निर्माण कार्य को मुल बजट 2024-2025 में शामिल करने हेतु मांग पत्र सौंपी, श्रीमती रंजना साहू ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि धमतरी जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय है जहां लगभग 1100 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत है आवागमन की सुविधा की दृष्टि से मार्ग का चौड़ीकरण करना अत्यंत आवश्यक है जिसे मूल बजट में शामिल करने के लिए उपमुख्यमंत्री से मांग से अवगत कराई।