कण्डेल स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
धमतरी। यातायात जागरूकता अभियान के अठारवे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ग्राम कण्डेल के स्वामी अत्मानंद उकृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर लगभग 458 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर सउनि सुरेश नेताम के द्वारा बताये कि विश्व में सर्वाधिक सड़क दुर्घटना सयुक्त राज्य अमेरिका में होती है, जिसमें भारत का स्थान तीसरे नम्बर में आता है। भारत में हर रोज 1263 सड़क दुर्घटना घटित होती है, जिसमें 461 लोगो की मृत्यू हो जाती है। हमें सड़क दुर्घटना से बचने के यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। सउनि बोधन ध्रुव ने नियमों की जानकारी दी। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एनसीसी, स्काउड गाईड के छात्र-छात्रों के साथ रत्नाबांधा चौक से सिहावा चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई। यातायात रथ के द्वारा ग्राम कण्डेल के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर आमजन, वाहन चालकों को यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर, पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से बताकर यातायात नियमों का पालन पाम्पलेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
पहले दिन 100 लोगों ने बनाया ट्रैफिक कार्ड
ट्रैफिक डीएसपी.चंद्रा द्वारा वाहन चालकों को वाहन के कागजात रखने की दिक्कत को देखते हुए वाहन चालकों की सुविधा के लिए दुर्ग निवासी विनय सिंह के सहयोग से ट्रॉफिक कार्ड बनाने का पहल किया गया। जिसके तहत रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक में स्टाल लगाकर पहले दिन लगभग 100 लोगों का ट्रैफिक कार्ड बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में यातायात से डीएसपी. मणिशंकर चंद्रा, निरी. शरद ताम्रकार, सउनि. बोधन ध्रुव, सुरेश नेताम, प्रआर. पेमन साहू, भेनूराम वर्मा, जितेन्द्र कृदत्त, आर. गणपत डिण्डोलकर एनसीसी, स्काउड गाईड प्रभारी व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।