मतगणना कार्य के टेब्यूलेशन करने लगी व्याख्याताओं की ड्यूटी
धमतरी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में होगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणन कार्य का टेब्यूलेशन करने हेतु प्राचार्य, भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री जी.आर. साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए पॉलीटेक्निक के व्याख्याताओं की ड्यूटी विधानसभावार लगाई है। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा हेतु व्याख्याता चन्द्रशेखर मण्डावी, पूनमचंद कोसरे, विनोद सांगोड़े, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए उमेश कुमार सिन्हा, भूखनलाल देवांगन, शैलराज नारंग और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी हेतु दिव्यांशू देवांगन, फनेन्द्र भारती जोशी और चन्द्रेश कुमार देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने उक्त सभी को मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व मतगणन स्थल में उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा है।