छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मे राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को महापौर विजय देवांगन ने की 10 हजार देने की घोषणा
महापौर विजय देवांगन ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मे राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार देने की घोषणा की है.महापौर विजय देवांगन ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के प्राचीन खेलों को बढ़ावा देने शहर एवं पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रकार के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखी जा रही है खास बात यह है कि इसमें हर उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जो इस प्रतियोगिता को और रोचक बना रही है.छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्राचीन खेलकूद जो विलुप्त हो रही थी उसे पुन: जीवित करने का प्रयास किया है छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलकूद के आयोजन से बच्चे,महिला, पुरुष सभी वर्गों में छत्तीसगढिय़ा खेलकूद के प्रति रुचि और लोकप्रियता बढ़ी हुई है। युवा शक्ति राज्य के विकास के लिये एक महत्वपूर्ण पूंजी है। युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित कर शासन की विकास योजनाओं के कियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना। युवाओं को संगठित कर प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करने सामाजिक नेतृत्व प्रदान करते हुए राज्य के आर्थिक विकास की गतिविधियों में प्रभावी रूप से भाग लेकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ की मुहिम में साक्षी बनने प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन पूरे राज्य में किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा युवाओं की प्रतिभा को तराशने ओर उन्हें संगठित कर उपयुक्त मंच के माध्यम से उनकी ऊर्जा का उपयोग कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की रही है. इसी उद्देश्य के साथ युवाओं को संगठित कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अलग-अलग राजीव युवा मितान क्लब की स्थापना की गई है.इसका क्रियान्वयन अब धरातल पर दिखाई देने लगा है. क्लब के सदस्यों द्वारा नई ऊर्जा के साथ सांस्कृतिक सामाजिक योजनाओं के साथ खेलकूद की गतिविधियों के प्रति सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.