कार्यकर्ता अपना बूथ जीता कर पुनः मोदी सरकार लाने, कमरकस के तैयार हैं : रंजना साहू
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने ग्राम रत्नाबांधा, मुजगहन, लोहरसीं, व खरतुली में ली बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक
धमतरी- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू धमतरी विधानसभा के प्रत्येक बूथों में जाकर अपना बूथ सबसे मजबूत की कल्पना को साकार करने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही है। जिसके अंतर्गत ग्राम रत्नाबांधा बूथ क्रमांक 108 व 109, ग्राम मुजगहन बूथ क्रमांक 99, 100, 101 एवं 102, ग्राम लोहरसीं में बूथ क्रमांक 103, 104, 105 व 106 एवं ग्राम खरतुली में बूथ क्रमांक 107 व 108 में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य अबकी बार 400 पार, एवं केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनाने एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को विजयश्री। दिलाकर मोदी जी के हाथों को और मजबूत करने के लिए कार्य योजना बनाई गई की किस प्रकार से अपने बूथ को मजबूत कर विजयश्री हासिल कर सकें। प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि पुनः मोदी सरकार लाने, कार्यकर्ता अपना बूथ जीताने कमरकस के तैयार हैं, निरंतर बूथ कार्यकर्ताओं को संपर्क करते हुए घर घर जाकर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए दृढ़ संकल्पित कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से बैठक में जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, कीर्तन मीनपाल, राजकुमार तिवारी, विजयलक्ष्मी गंजीर, देवनारायण गजेंद्र, देवेश साहू, रामायण लाल साहू, अघनू राम साहू,भूमेश साहू, रूपचंद साहू, संतोष साहू, कुलेश्वर साहू, लखन सिन्हा, खिलेश्वर् साहू, ईश्वर सेन, मुरारी सिन्हा, रोशन गोस्वामी, चुम्मन सिन्हा, लक्ष्मीनारायण साहू, शंकर लाल नेताम सरपंच,प्रकाश यादव , नाघोराम साहू,विनय पद्मवार,जयंत सेन,बुधारु राम साहू,गोवर्धन साहू,खुशी साहू,ऋतु राज सेन,भूषण मीनपाल, ओमेश यादव,अमरनाथ साहू, तरुण साहू, रोहित साहू, चंदूलाल साहू, शिवनारायण साहू, डोमार साहू, महावीर साहू, गौतम, बल्लूराम, राजेश्वर साहू, नंदकुमार, गोपाल साहू, देवसिंग साहू, चंद्रिका साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।