जिले में हर्षोल्लास से मना रक्षाबंधन पर्व, बहनों ने भाईयों के कलाई पर राखी बांध लिया सुरक्षा का वचन
धमतरी। आज जिले में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाईयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उनसे जीवन भर स्नेह व सुरक्षा का वचन लिया। ज्ञात हो कि रक्षाबंधन पर्व पर कहीं भाई बहनों तक तो कहीं बहन भाई तक पहुंचकर राखी बांधी। अन्य जिलो व अन्य प्रदेशो से भी भाई इस पवित्र बंधन की रस्म की निभाने बहनों तक पहुंचे। इस प्रकार बहनों ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई एवं बहन के लिए खास महत्व रखता है. क्योकि कहने को तो रेशम का यह धागा बाजार में कम कीमत में आसानी से मिल जाता है. लेकिन जब कोई बहन अपने भाई के कलाई पर इसे बांधता है तो यह रेशम का धागा काफी मजबूत हो जाता है. जो कि मरते दम तक अटूट रहता है. चाहे कोई भी परिस्थिति रहे रक्षाबंधन के बंधन को भाई एवं बहन बखूबी निभाते है. वही बुधवार को भाई एवं बहन के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा।
इसके तहत साक्षी साहू, निधि साहू, समृद्धि साहू, रितीका आदि बहनों ने अपने भाई मोक्ष साहू, शंकर, सोहम साहू की कलाई में राखी बांध एवं आरती उतार कर उनके दीर्घायु के लिए मंगल कामना की. बदले में भाइयों ने बहनों को आकर्षक गिप्ट प्रदान कर सदैव उनकी रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों को राखी बांधने के पश्चात मुंह मीठा कराने का रिवाज है. इसके पीछे धारणा यह है कि इससे भाई एवं बहन के पवित्र रिश्ते में जीवन भर मिठास बनी रहती है. इसके चलते रविवार को मिठाई दुकानों में काफी भीड़ रही. इसी तरह फल एवं नारियल दुकानों में भी लोगो की भीड़ नजर आई। रक्षाबंधन पर राखी बांधने अनेक बहने भाईयों तक पहुंचे वहीं भाई भी बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे इसलिए बसो में यात्रियो की संख्या एकाएक बढ़ गई है। जिससे बस संचालको को तो कुछ हद तक राहत मिली लेकिन यात्रियों को भीड़ के बीच सफर करना पडा।