मुतवल्ली कमेटी को मिला अंजुमन इस्लामियां कमेटी, स्कूल व यतीम खाना का चार्ज
राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा घोषित की गई है मुतवल्ली कमेटी
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड द्वारा घोषित मुतवल्ली कमेटी को अंजुमन इस्लामिया कमेटी, यतीम खाना उस्मानिया और अंजुमन स्कूल का चार्ज कार्यवाहक सदर हाजी नसीम अहमद द्वारा सौंपा गया। मुस्लिम समाज को इस नई कमेटी से आशा है कि नई कमेटी अपने समाज को मूलभूत सुविधा के साथ शिक्षा, रोजग़ार और चिकित्सा पर काम करेगी। कमेटी में शिक्षित और अनुभवी लोगो लको स्थान दिया है, इससे समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मुतवल्ली हाजी तसनीम अहमद ख़ान ने कहा कि समाज हित और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हम काम करेंगे। कार्यो में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। संस्था की संपत्ति की उचित देखरेख के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सभी समाज के लोगो के साथ समन्वय बनाकर संस्था को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का प्रयास होगा। इस मौक़े पर हाजी नसीम अहमद, हाजी तसनीम ख़ान, हाजी शरीफ रोकडिय़ा, सैय्यद अफजल अली, सैय्यद असदुल हुसैन, ज़ाहिद अहमद ख़ान, तनवीर अहमद क़ुरैशी,असलम अशरफी, सचिव अब्दुल हकीम, अजमल ख़ान, असलम अशरफ़ी, अब्दुल सत्तार आदि मौजूद थे।