बोल छत्तीगढ़िया बोल का पोस्टर विमोचन हुआ
धमतरी । 21 जून, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा एनएसयूआई *बोल छत्तीसगढ़िया बोल* प्रवक्ता चयन कार्यक्रम का पोस्टर राजधानी रायपुर में लॉन्च किया गया था और अब इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी जिलों में लॉन्च करने के तारतम्य में आज धमतरी जिले मे इस कार्यक्रम को लॉन्च किया गया जिसमें प्रमुख रूप से एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इस पूरे प्रवक्ता चयन कार्यक्रम के मुख्य चयनकर्ता संजीव शुक्ला एवं एनएसयूआई प्रदेश मीडिया संयोजक संकल्प मिश्रा शामिल हुए !संजीव शुक्ला ने कहा कि देश और प्रदेश में नफरत और झूठ के वायरस से लड़ने एनएसयूआई में प्रवक्ताओं की फौज बनाई जा रही हैlये प्रवक्ता छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को और केंद्र में बैठी तानाशाह मोदी सरकार की विफलताओं को घर घर छात्र छात्राओं के माध्यम से पहुंचाने का काम करेंगे lमिडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा ने जानकारी दी की पंजीकृत छात्रों के जिले मे साक्षात्कार एवं (टैलेंट हंट) के माध्यम से प्रवक्ता चयन किए जाएंगे
दिनाँक 27 जून तक लोग उल्लिखित मोबाइल नम्बर पर पंजीयन करा सकते है फिर 1 जुलाई से चयन प्रक्रिया चालू की जाएगी lज़िला अध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि जो लोग अपनी विचार और अपनी बात रखना चाहते हैं जो छात्र एनएसयूआई में प्रवक्ता बनना चाहते हैं उन्हें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई सुनहरा प्लेटफार्म देने जा रहीं हैNSUI प्रवक्ता चयन कार्यक्रम बोल छत्तीसगढ़िया बोल में पंजीयन करने हेतु वाट्सएप नंबर 7999952703 जारी किया जा रहा है।इस दौरान मुख्य रूप से गुरुमुख सिंह होरा,मोहन लालवानी,विजय देवांगन, यश दुबे,यश यादव,सुनील सिन्हा, पूरन सोनी,प्रीतम सिन्हा, नोमेश सिन्हा सहित एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।